
चिरईगांव। ढाब क्षेत्र के मोकलपुर, कुड़वा गोबरहां को जाल्हूपुर बाजार से जोड़ने वाला अम्बा – मोकलपुर गंगा सोता में मोकलपुर ग्राम प्रधान ओर गांव की यूआ टीम ने अस्थायी पुलिया बनाई थी जो बरसात के पानी के बहाव से बह गयी। मोकलपुर, गोबरहां के नागरिकों, छात्रों आदि को अब जाल्हूपुर बाजार आने हेतु लगभग छह किमी अधिक चलना होगा। अब दोनों गांवों के लोग बाजार आने हेतु रामचंदीपुर-मुस्तफाबाद सोतापुल से होकर जाल्हूपुर और शहर जा रहे है। उल्लेखनीय है कि बाढ़ का पानी हटने के बाद दोनों गांव के लोग अम्बा-मोकलपुर गंगा सोता के रास्ते जाल्हूपुर बाजार और शहर जाते है। इसके लिए कितनी बार सांसद एवं विधायक को कहा गया है कि यह बाढ़ पीड़ित इलाका है जहां पर अधिकांश घर बाढ़ की चपेट में आते रहते हैं लोगों का कहना है कि अभी तक कुछ सुनवाई हुई नहीं है सबके सहयोग से आवागमन हेतु पाईप डालकर पुलिया बनाया जाता है हर साल