पटेहरा
मोहर्रम पर निकल गया जुलूस भारी संख्या में शामिल हुए लोग कर्बला में दफन किया गया
मड़िहान थाना क्षेत्र के रजौहा क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय ने मोहर्रम पर जुलूस निकाला | क्षेत्र के बनकी, बसही गांव में जुलूस निकाला गया मुस्लिम समुदाय ने नारे तकदीर अल्लाह हु अकबर और हुसैन की शहादत में नारे लगाए | इसमें भारी संख्या में लोग मौजूद हुए |
मुस्लिम समुदाय के मौलाना अब्दुल्ला ने कहा कि मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है|
रमजान के बाद मोहर्रम का इस्लाम में खास स्थान होता है|
शिया व सुन्नी समुदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं |
मुस्लिम समुदाय यौम-ए-आशूर के 10वें दिन को मोहर्रम का जुलूस निकाल कर शहादत मानते हैं|उन्होंने बताया की इस्लामी मान्यता के अनुसार, इसी दिन कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवाशे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शाहिद हो गए थे|इसीलिए इस दिन को शहादत के रूप में मनाते हैं
इस अवसर पर अली असगर, नजीर, सुबराती,अजहर अली, अंकित गुप्ता, नूर मोहम्मद, इमाम बक्स और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे