वाराणसी। वृंदा नगर विकास समिति के प्रयास और वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला की पहल पर वीडीए द्वारा 50 पेड़ और सुरक्षा के लिए 50 ट्री गार्ड उपलब्ध कराया गया है।
वृंदा नगर विकास समिति एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को वृंदा नगर कॉलोनी टकटकपुर, सरसौली में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला द्वारा आँवला का वृक्ष लगाकर पूजन और आरती कर “एक पेड़ माँ” के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलोनी में विभिन्न जगहों पर 50 पेड़ लगाए गए,जिसमें आंवला, अमरुद, गुलमोहर, कचनार,आदि के वृक्ष थे।कॉलोनी वासियों को मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षों के संरक्षण की शपथ भी दिलायी गई। इस अवसर पर वीडीए के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि हर एक व्यक्ति अपनी मां के नाम से पेड़ लगाना चाहिए और जितना प्यार हम अपनी मां के साथ करते है उसी प्रकार वृक्षों का भी संरक्षण करना चाहिए। प्रकृति का इशारा सभी को इस वर्ष पड़ी 45 पार की भीषण गर्मी से समझना चाहिए और भविष्य के लिए सावधान हो जाना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और उसका संरक्षण करें, उन्होंने कहा कि वृंदा नगर विकास समिति की सराहनीय पहल है जो कॉलोनी को हरा भरा बनाने के लिए लोगों ने सोचा। श्री भोला ने कहा कि कॉलोनी के विकास के लिए जहां भी मेरी जरुरत पड़ेगी मैं तैयार हूँ। मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला का स्वागत वृंदा नगर विकास समिति के संरक्षक कमलेश नारायण सिंह व कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्य अनंगपाल सिंह ने बुके देकर किया। समिति के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य के लिए मुख्य अतिथि को धन्यवाद प्रेषित किया। वृंदा नगर विकास समिति के सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में आये हुए कॉलोनी के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम वीडीए उद्यान विभाग के रामधनी के देख-रेख में हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से डीके सिंह, राजीव सिंह गुड्डू, वंश बहादुर सिंह, जसवंत सिंह, राजू मेहरोत्रा, शैलेश सिंह, संजीव सिंह, राकेश सिंह, मनोज सिंह डब्लू, मनोज मिश्रा, पवन सिंह, सिद्धार्थ सिंह, विकास सिंह, संतोष सिंह चिंटू, प्रतीक सिंह संतोष खरवार आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए।