वाराणसी। सारनाथ के चंद्रा चौराहा के पास बालू लदे ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है। वहीं ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया। इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।
पहड़ियां निवासी अजीत कुमार जायसवाल की पहड़िया मंडी में पान की दुकान है। उनका पुत्र भावेश जायसवाल (15 वर्ष) बीएस इंटर कालेज का छात्र था। बुधवार की सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। उसी दौरान चंद्रा चौराहा के पास बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिये के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट