Friday, August 29, 2025

ग्राम पंचायतों में स्थित सरकारी भवनों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया ।

चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में स्थित सरकारी भवनों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस सम्बन्ध में ब्लाक के बीडीओ दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने गुरु वार को सभी ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सेवकों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी कार्य योजना तत्काल तैयार कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। सीडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देश पर तैयार इस कार्य योजना की जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि इसमे कार्यस्थल के लिए क्षेत्र के सभी गांवों के ग्राम पंचायत सचिवालयों, परिषदीय विद्यालयों व स्वास्थ्य विभाग के भवनों को लिया जायेगा। इस कार्य से एक ओर क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। वहीं सरकारी भवनों के छत से गिरने वाले बरसात के पानी को पाइप के सहारे खोदे गए गड्ढे में पहुंचाकर जल संचयन भी किया जाएगा। यह कार्य घटते भूगर्भ जलस्तर को घटने से रोकने में मददगार होगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir