*चिरईगांव* आज दिनांक 03 अगस्त 2024 को *सद्भावना की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम* के तहत *राइज&एक्ट* के बैनर तले *इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज सथवा* में संवैधानिक समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर बच्चियों से हमारे महापुरुषों के बारे में हमारा सामान्य ज्ञान विषयक टेस्ट करवाया गया इसके बाद समाज निर्माण युवाओं और किशोरियों के योगदान विषय पर बात रखते हुए रणजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि युवा हमारे समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे ही हैं जो किसी विशेष समुदाय के लिए क्या काम करता है और क्या काम नहीं करता है, इस बारे में बहुत ज़रूरी जानकारी देते हैं। इस प्रकार, उनके विचार और शब्द साथियों, वयस्कों और यहां तक कि नीतिगत निर्णयों को भी प्रभावित कर सकते हैं।शिक्षा, वयस्क साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, पोषण, रक्तदान, एड्स जागरूकता, स्वच्छता और सड़क, नाली के रखरखाव के लिए कार्यक्रम, महिलाओं की स्थिति में सुधार, महिलाओं के अधिकारों, महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आदि के लिए रैलियों का आयोजन। करके समाज में युवाओं और किशोरियों के द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय,सहायक अध्यापिका निशा सिंह ,का सराहनीय योगदान रहा।