प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 03/08/2024
बरेका में संरक्षा विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर वेबिनार का आयोजन
बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 03 अगस्त को महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे के मार्गदर्शन में एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल के नेतृत्व में संरक्षा विभाग द्वारा प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के ऑडिटोरियम हॉल में आपदा प्रबंधन (डिजास्टर मैनेजमेंट) विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में बरेका के अधिकारीगण, पर्यवेक्षक एवं अनेक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। वेबिनार में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली, की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चंद्रानी बंद्योपाध्याय कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रहीं जिन्होंने विभिन्न आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, सुनामी, ट्रेन दुर्घटना, पुलों का गिरना और बादल का फटना इत्यादि पर विस्तार से उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संरक्षा अधिकारी श्री विजय सिंह यादव द्वारा किया गया।
राजेश कुमार
जन संपर्क अधिकारी