प्रकाशनार्थ
नादश्री संगीत अकादमी द्वारा 5 दिवसीय कजरी एवं भजन कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी, आज कबीरचौरा स्थित प्रसिद्ध संगीत घराना में सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था नादश्री संगीत अकादमी द्वारा पांच दिवसीय बनारस घराना की विशेष पद्धति पर आधारित कजरी एवं भजनों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे संगीत व लोक गायन की शिक्षा छात्रों की दी जायेगी तथा अंतिम दिवस छात्रों विशेष द्वारा प्रस्तुति होगी। नादश्री संगीत अकादमी की संस्थापिका अध्यक्ष ठुमरी सम्राट पंडित महादेव प्रसाद मिश्र जी की ज्येष्ठ सुपुत्री श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया की सावन मास में यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इस वर्ष भी छात्रों को कजरी एवं भजन की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात तबला वादक गुरु पंडित पूरण महाराज जी के करकमलों द्वारा हुआ तथा छात्रों को उनका आशीर्वाद मिला। गुरुवार को कार्यशाला के अंतिम दिन छात्र सीखे गए कजरी और भजनों की प्रस्तुति दे कर शहर के विद्वत जनों द्वारा आशीर्वाद एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे ।
अध्यक्ष
मीना मिश्रा
नादश्री संगीत अकादमी
वाराणसी