निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा.. पर झूमे श्रद्धालु
ख्यातिलब्ध कला साधकों ने देवी धाम में लगाई हाजिरी
श्री विंध्य नागपंचमी पूजन समिति का वार्षिक आयोजन
मंदिर के आंगन में पूरी रात बहती रही भक्ति रस बयार
मिर्ज़ापुर। विंध्याचल धाम में नाग पंचमी पर विंध्य धाम के आंगन में रात भर भक्ति रस की बयार बहती रही देवी जागरण में भजन सम्राट भरत शर्मा व्यास एवं बिरहा सम्राट विजय लाल यादव के साथ ही अन्य ख्यातिलब्ध कला साधकों ने भजनों को माता के चरणों में समर्पित किया वार्षिक आयोजन के तहत समिति की ओर से माता के चारों पहर के भव्य श्रृंगार पूजन एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था इस मौके पर देवी दरबार के भव्य सजावट की छटा देखते ही बन गई।
विंध्य दरबार में नाग पंचमी पर श्री विंध्य नाग पंचमी पूजन समिति के वार्षिक आयोजन के तहत भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया माता के दिव्य श्रृंगार पूजन अर्चन के उपरांत सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी अपनी हाजिरी लगाई भजन सम्राट भरत शर्मा व्यास ने निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा सहित कई अन्य मधुर भजनों को प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया इसी क्रम में बिरहा सम्राट विजय लाल यादव ने तोरे भरोसे भईली गवरिया देवी माई हो, विंध्याचल की रानी,सहित अन्य प्रस्तुतियों से खूब झुमाया इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ गायक सुशील मौर्य ने गणपति वंदना से किया तत्पश्चात आचार्य अगस्त द्विवेदी सहित 11 वटूको द्वारा विधिवत माता का पूजन अर्चन किया गया देवी जगराता के क्रम में गायिका काव्य कृष्णमूर्ति ने पहाड़ वाली मैया। भजन गायक सुशील कुमार मौर्य ने दुनिया न चले श्री राम के बिना,श्री राम न चले बिन हनुमान के बिना स्थानीय गायक सुमित द्विवेदी ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है एवं हंस लाल यादव ने विंध्याचल मैया कृपा करो प्रस्तुत कर धाम में हाजिरी लगाई इसके साथ ही पंडित रत्नेश दुबे नीतीश पांडेय ने भी देवी गीतों को प्रस्तुत सहित विनय मिश्रा, राजू हंस लाल यादव, नीतीश पांडेय, राहुल दुबे,काव्य कृष्णमूर्ति,प्रियंका पांडेय ,काजल लाडली ने भी अपनी अपनी हाजिरी माता की आराधना की अमित श्रीवास्तव सुप्रसिद्ध रंगमंच कलाकार ब्रांड एंबेसडर नगर निगम वाराणसी शिक्षा दान संस्कृति विभाग द्वारा प्रभु श्री राम के चरित्र के वर्णन पर भावपूर्ण नित्य प्रस्तुत कर मां के आंगन में बैठे श्रोताओं मन प्रफुल्लित हो उठें। कलाकारों के साथ वाद्य यंत्रों पर मोहम्मद आलम ,राजू पांडेय ,रोहित राज, सुशील कनौजिया एवं हीरालाल ने कुशल संगत किया समिति द्वारा सभी कलाकारों को अंग वस्त्रम एवं मां विंध्यवासिनी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय रहे समिति के वार्षिक आयोजन में कार्यक्रम संयोजक एवं माता के श्रृंगारिया रघुवर दयाल उपाध्याय, सुमित द्विवेदी, अभिनेष द्विवेदी, उपेंद्र त्रिपाठी, आशीष उपाध्याय,रतन मोहन मिश्र,मीडिया प्रभारी संतोष कुमार उर्फ रिंकू, रवि गुप्ता सहित तमाम गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में भक्तजन पूरी रात भक्ति सागर में गोता लगाते रहे ।