*आज दिनांक 03.09.2024 को संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी श्री विजय नारायण हिटलर ने एक आपात बैठक बुलाकर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल वाराणसी श्री जीवन प्रकाश द्वारा विद्युत मजदूर संगठन वाराणसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम अवर अभियंता श्री राजकुमार यादव से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हरामखोर बोला गया और निलम्बन की धमकी पर संगठन ने मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र प्रथम वाराणसी श्री अरविन्द कुमार सिंघल से आपत्ति जताते हुए रोष प्रकट किया गया है।*
अधीक्षण अभियन्ता,विद्युत वितरण मण्डल,वाराणसी श्री जीवन प्रकाश द्वारा रात 7:30 बजे के आसपास श्री राजकुमार यादव,अवर अभियंता एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष को फोन पर धमकी देते हुए कहा है आपको सस्पेंड करेंगे और इंक्रीमेंट बैक करेंगे। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा मंडल में श्री यादव जी को ही क्यों धमकी दिया और इनके पास तीन-तीन उपकेन्द्र का कार्यभार दे दिया जाए और कोई व्यवस्था नहीं दिया गया है और फोन पर धमकी दी जाए की टर्नअप और राजस्व नहीं बढ़ रहा है। बिना कारण जाने धमकी दी जा रही है बार-बार कहने के बावजूद कोटवां और कुरौता में वसूली काउंटर खोलने की कोई व्यवस्था नहीं दी गई और ना किसी टी0जी0-2 की आईडी बनाई गई और कोई व्यवस्था नहीं की गई सिर्फ रोहनिया पावर हाउस पर तीनों पावर हाउस का राजस्व जमा होने की व्यवस्था उपलब्ध है। दूसरे कुरोता में 12 गांवो की रीडिंग नहीं हो रही है। जिससे उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर रहे है तो कहां से टर्नअप बढ़ेगा।
संगठन अधीक्षण अभियन्ता,विद्युत वितरण मण्डल वाराणसी द्वारा संगठन के पदाधिकारी के साथ फोन पर किए अभद्र व्यवहार की घोर भर्त्सना करता है और आज तक अधीक्षण अभियन्ता ने कभी किसी पावर हाउस पर दौड़ा किया न कोई परेशानी जानने की कोशिश की उसके बाद धमकी अलग से दिया जा रहा है।।
संगठन के जिला अध्यक्ष श्री उदयभान दूबे ने कहा कि अगर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल वाराणसी द्वारा खेद नहीं प्रकट किया गया तो संगठन बाध्य होकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा जिससे उत्पन्न होने वाली औद्योगिक अशान्ति के लिए अधीक्षण अभियन्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।।
(प्रशान्त सिंह गौतम)
क्षेत्रीय महामंत्री
विद्युत मजदूर संगठन,वाराणसी