चौबेपुर/वाराणसी । चंद्रावती उगापुर मार्ग पर स्थित अशोक यादव के निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कामगार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पीएम को भेजवाया।
राधेश्याम राम उर्फछबंगुर (40) कड़ाही में निर्माण सामग्री लेकर जाते समय छत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आया और गंभीर रूप से झुलस गया, घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी। राधेश्याम के परिवार में पत्नी अनीता और तीन बच्चे है, जिनमें बड़ा बेटा विशाल (18), छोटा बेटा साहिल और बेटी तनु (10) शामिल है। राधेश्याम अपने परिवार के प्रमुख सदस्य थे और घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। मृतक के परिजनों और गांव वालों ने मुआवजे की मांग की। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आश्वासन दिया कि शासन को सूचित किया जाएगा और मुआवजे की व्यवस्था की जाएगी। बिजली विभाग पर लापरवाही का
आरोप लगाया गया। इस बाबत एसडीओ अजीत सोनकर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और देषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मकान मालिक के खिलाफ चौबेपुर थाने में बिजली विभाग द्वारा मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा।