Friday, August 29, 2025

ऊकथी में वित्तीय गबन प्रकरण में वर्तमान ग्रामप्रधान व पूर्व सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी हुयी दर्ज*

 

वाराणसी ,चिरईगांव। ग्रामपंचायत ऊकथी में राज्य वित्त,15 वां वित्त, एसएलडब्लूएम योजना में बगैर वित्तीय, प्रशासनिक,तकनीकी स्वीकृति एवं बिना एमबी के भुगतान प्रकरण में 120085 रुपये गबन/दुरुपयोग होने पर ग्रामप्रधान रामजनम यादव और पुर्व पंचायत सचिव रही गुंजन सिंह के खिलाफ चौबेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलापंचायत राज अधिकारी कार्यालय के द्वारा 6-9-2024 का पत्र आया था।जिलाधिकारी का अनुमोदन भी था।दिनांक 21-9-2024 को चौबेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया हूं

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir