Friday, August 29, 2025

मोकलपुर ढाब गंगा नदी में किनारे लगा एक अधेड़ व्यक्ति का शव

 

वाराणसी ।चौबेपुर थानान्तर्गत गुरुवार को मोकलपुर ढाब गंगा नदी में किनारे लगा एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने पर आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई।  गांव के बच्चे लोगों ने  पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुँची चौबेपुर थाने की पुलिस ने मृतक ब्यक्ति की शिनाख्त उसके जेब से मिले पहचान-पत्र से किया और उसके परिजनो को सूचना दी। मौके पर मृतक के परिजन भी पहुँच गए। और शव को एम्बुलेंस में लादकर पुलिस चौकी चाँदपुर लाया गया। वहाँ चौकी प्रभारी मनीष कुमार चौधरी ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त उमेश कुमार सिंह (अधिवक्ता) उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विजय प्रकाश सिंह निवासी ग्राम भेलखा, हरहुआ, थाना बड़ागांव के रुप में हुई है। मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र था। उसको एक पुत्र और एक पुत्री है। मृतक के परिजनो ने बताया की वह 24 सितंबर को घर से बाइक द्वारा भोर में निकला था। जिसका शव गुरुवार को मोकलपुर ढाब गंगा नदी के किनारे लगा मिला।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir