Friday, August 29, 2025

वाराणसी में 16026 किसानों का हुआ 69.56 करोड़ का ऋण मोचन

 

वाराणसी । केन्द्र एवं प्रदेश सरकार लगातार किसानों के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। बनारस की बात की जाये तो यहां पर 16026 किसानों को 69.56 करोड़ के

कृषि मंत्री ने कहा-पीएम कुसुम योजना के तहत 994 किसानों के यहां लगाए गए सोलर पंप ऋण का मोचन किया गया है। उक्त बातें मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि जनपद में अब तक कुल 1,00,921 कृषको को 60,524.08 कुन्तल बीज का वितरण कर 9.9076 करोड़ का अनुदान दिया गया। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम० कुसुम) योजना के अंतर्गत जिले में अब तक कुल 994 किसानों के यहाँ सोलर पम्प की स्थापना करायी जा चुकी है। कृषि मंत्री ने कहा

कि इसमे 12.653 करोड़ का अनुदान दिया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले आठ वर्षों के भीतर 19,222 किसानों को 10.0388 करोड़ की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,84,146 किसानों को अब तक कुल 746.289 करोड़ की धनराशि का भुगतान सीधे भारत सरकार द्वारा उनके खाते में किया जा चुका है। खेत तालाब योजना के तहत जनपद में अब तक कुल 27 तालाब निर्मित कर 0.14175 करोड़ का डीबीटी के माध्यम से अनुदान दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत जनपद में अब तक कुल 3.72 करोड़ के वित्तीय पोषण से 1434.39 हेक्टेयर बीहड़, बंजर एवं समस्याग्रस्त भूमि का सुधार कराया जा चुका है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि यंत्रों का वितरण जनपद में कुल 2886 किसानों को एकल कृषियंत्र का लाभ देकर 7.7115 करोड़ का डीबीटीके माध्यम से अनुदान दिया गया है। साथ ही 55 फार्म मशीनरी बैक एवं 37 कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना कराते हुए अब तक कुल 1.7214 करोड़ का भुगतान डीबीटी के माध्यम से कराया जा चुका है। उन्होंने अन्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण- वर्ष 2017-18 से अब तक 62,483 पैकेट से अधिक दलहन, तिलहन एवं श्रीअन्न के 3026 बीज मिनीकिट किसानों को निःशुल्क वितरित किये गये हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना में जनपद में अब तक कुल 2,58,111 कृषको को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया है। ई किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में वर्ष 2017-18 से अबतक कुल 85,719 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया गया।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir