वाराणसी चिरईगांव*
उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त ने चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत बीकापुर में कराये गये विकास कार्यों में व्यापक गड़बड़ी की जांच को लम्बित रखें जाने के विरुद्ध दायर वाद में वाराणसी के जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर आगामी,6 नवम्बर तक जांच आख्या तलाब की है।इस सम्बन्ध में लोकायुक्त के सचिव राजेश कुमार की ओर लिखित जानकारी से सम्बन्धित पत्र मंगलवार को शिकायत कर्ता ग्राम पंचायत बीकापुर के निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता सहदेव तिवारी को प्राप्त हुआ।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सहदेव तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में वर्ष 2015 से 2020 तक के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व सचिव ने अनियमितता किया। डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने पर जिलास्तरीय अधिकारी से जांच कराई गई जिसमें कुल 7 लाख 83 हजार 980 रुपए का गबन पाया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित से वसूली की नोटिस भी जारी की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
उपरोक्त परिवाद में शिकायत कर्ता ने जनपद के सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीपीआरओ आदर्श व ब्लाक के ए डी ओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह पर गम्भीर आरोप लगाया है। परिवाद के साथ दाखिल सबूतों के आधार पर लोकायुक्त ने मामले का संज्ञान लेकर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है
- Azamgarh
- Bhadohi
- Business
- Fun
- International
- Kolkata
- Lucknow
- Mumbai
- Tech
- TTM NEWS
- up18newslive
- खुटहन
- गाज़ीपुर
- जौनपुर
- दिल्ली
- देश विदेश
- प्रयागराज
- वाराणसी
- सोनभद्र