: सोलहवीं एस एस के एफ आई राज्यस्तरीय कराटे 2 दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।
वाराणसी – द शोतोकान स्पोर्ट्स कराते डो फेडरेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा दो दिवसीय 16वां SSKFI राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता दिनांक 26 से 27 अक्टूबर 2024 को स्थान आस्था गार्डन मैरिज हॉल सारनाथ वाराणसी में आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 आर एस पटेल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना के मुख्य अतिथि ने सभी को समोबोधित करते हुआ कहा की खेल में हार जीत होता हैं इससे हमें निराश नहीं होना हैं
बल्कि हमें और मेहनत करना हैं और यह सोचना हैं की हमसे कहा चूक हुई इसको सुधार कर आगे की तरफ बढ़ना हैं अंत में सभी अभिभावकों से मैं कहना चाहता हूँ की अपनी बेटियों को कराटे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग जरूर दिलवाये ताकि बेटियां जहाँ जाए अपने आपको शशक्त और मजबूत महसूस करें और स्वयं अपनी आत्मसुरक्षा कर सके।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे आनंद प्रसाद शर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष नाई महासभा, घनश्याम पटेल पूर्व प्रधान हिरमानपुर, रविशंकर पटेल वर्तमान पार्षद रामदत पुर वार्ड, चंद्र गुप्त मौर्या, कंचन गुप्ता आयोजन अध्यक्ष वाराणसी शोतोकान कराटे,जय प्रकाश पटेल, बाल किशुन पटेल जिला उपाध्यक्ष सपा, रमेश राजभर, सिकंदर विलियम महासचिव टेन्नी क्वाईट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आदि रहे।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से बलिया, बनारस, गाजीपुर,मऊ, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र,प्रतापगढ़, प्रयागराज, कानपुर, कौसाम्बी आदि 15 जिलों से तथा 35 कराते एकेडमी, क्लब के बालक बालिकाओं ने 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किये थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान…. तृतीय स्थान आने वाले जिले को ट्रॉफी व नगद राशि 21000 हजार एसोसिएशन के तरफ से प्रदान किया गया। तथा इस प्रतियोगिता में आकर्षित करने वाला टूर्नामेंट बालक बालिकाओं में बेस्ट फाइटर रहा इस साल का बेस्ट फाइटर बने हैं
यह प्रतियोगिता एशियन रेफरी सिहान अमित उपाध्याय जी एवं सिहान आशीष भारद्वाज के देखरेख में किया जा रहा हैं निर्णायक के रूप में सिहान शशिशेखर शर्मा, शोभनाथ पटेल, विक्रम गुप्ता, मंजय गुप्ता, सालाउद्दीन अंसारी, विवेक, अनिल मौर्य,पियूष शाहू, महताब आलम, आफताब आलम, सौरभ यादव, विकाश मौर्य, धनंजय पाठक,आदि रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गाजीपुर द्वितीय गोरखपुर एवं तृतीय जौनपुर ने प्राप्त किया। इसी क्रम में बेस्ट फाइटर भी कराया गया बालिका वर्ग में शशिकला मौर्या ने बेस्ट फाइट में 7 अंक बनाकर बेस्ट फाइटर का ख़िताब अपने नाम किया 11 हजार का नगद पुरस्कार से नवाज़ा गया बालक वर्ग में सौरभ यादव ने यह ख़िताब जीता दोनों खिलाड़ियों को 21 हजार की राशि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल ने वितरण किया। इस मौके पर आशीष सिंह, जे. पी मौर्या,सुमित पाठक, उपस्थिति रहे।
द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज सचिव एल बी रावत ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षकव खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया।
इसका संचालन संस्था के सीनियर खिलाडी पियूष साहू ने किया।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट