बेहतर कार्य के लिए एल आई सी के शाखा प्रबंधक ने किया सम्मानित
सोनभद्र
रावर्ट्सगंज के एल आई सी शाखा के अन्तर्गत अतरौली राजा गाँव निवासी एल आई सी द्वारा अधिकृत युवा अभिकर्ता श्री मनोज कुमार दीक्षित को अगस्त माह में बेहतर कार्य करने के लिए शुक्रवार को शाखा कार्यालय में शाखा प्रबन्धक श्री एम पी सिंह व सी एल आई ए श्री रामसूरत कुमार द्वारा पुरस्कार स्वरूप थाली व टिफिन देकर सम्मानित किया गया।श्री दीक्षित ने बताया कि हमारे इस कामयाबी का पूरा श्रेय देवतुल्य पालिसी धारको को जाता हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार पुरस्कार होता हैं। चाहे वो एक रुपये का हो या एक लाख का वो अमूल्य होता है। उसके कीमत का कोई आकलन नही कर सकता है।और उन्होंने बताया कि मैं पहले से भी अपने जीवन मे उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के रूप में लोगो की मदद करके समाज सेवा का कार्य लगभग पाँच वर्षों से लगातार करते चला आ रहा हूँ।वही एल आई सी में भी व्यक्तियों को बचत व रिस्क कवर के बारे में उचित जानकारी देकर सामाजिक व रचनात्मक कार्य सन 1956 से लगातार किया जा रहा हैं। उसी को देखकर मैं भी एल आई सी का अभिकर्ता बना इस मौके पर सुनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार, वैभव मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Up 18 न्यूज़ से चंद मोहन शुक्ला कि रिपोर्ट