Friday, August 29, 2025

बेहतर कार्य के लिए एल आई सी के शाखा प्रबंधक ने किया सम्मानित

बेहतर कार्य के लिए एल आई सी के शाखा प्रबंधक ने किया सम्मानित

सोनभद्र
रावर्ट्सगंज के एल आई सी शाखा के अन्तर्गत अतरौली राजा गाँव निवासी एल आई सी द्वारा अधिकृत युवा अभिकर्ता श्री मनोज कुमार दीक्षित को अगस्त माह में बेहतर कार्य करने के लिए शुक्रवार को शाखा कार्यालय में शाखा प्रबन्धक श्री एम पी सिंह व सी एल आई ए श्री रामसूरत कुमार द्वारा पुरस्कार स्वरूप थाली व टिफिन देकर सम्मानित किया गया।श्री दीक्षित ने बताया कि हमारे इस कामयाबी का पूरा श्रेय देवतुल्य पालिसी धारको को जाता हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार पुरस्कार होता हैं। चाहे वो एक रुपये का हो या एक लाख का वो अमूल्य होता है। उसके कीमत का कोई आकलन नही कर सकता है।और उन्होंने बताया कि मैं पहले से भी अपने जीवन मे उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के रूप में लोगो की मदद करके समाज सेवा का कार्य लगभग पाँच वर्षों से लगातार करते चला आ रहा हूँ।वही एल आई सी में भी व्यक्तियों को बचत व रिस्क कवर के बारे में उचित जानकारी देकर सामाजिक व रचनात्मक कार्य सन 1956 से लगातार किया जा रहा हैं। उसी को देखकर मैं भी एल आई सी का अभिकर्ता बना इस मौके पर सुनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार, वैभव मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Up 18 न्यूज़ से चंद मोहन शुक्ला कि रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir