Friday, August 29, 2025

एसडीएम पर सौतेले व्यवहार का आरोप, एसडीएम बोले- मंदिर में बिना पास वाले कर रहे थे प्रवेश

एसडीएम पर सौतेले व्यवहार का आरोप, एसडीएम बोले- मंदिर में बिना पास वाले कर रहे थे प्रवेश।

 

विश्वनाथ मंदिर में पंडों और अधिकारियों में विवाद।

 

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए पंडों और अधिकारियों के बीच विवाद हो गया। जोशी ब्राह्मण संघ से जुड़े पंडों ने एसडीएम पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। साथ ही चौक थाने में तहरीर भी दी। मंदिर के गेट नंबर चार के बाहर विरोध जताया और प्रदर्शन किया।चौक थाने में दी तहरीर में पंडों ने आरोप लगाया कि पंडित संजय पांडे और राज कमल मंदिर चौक की सीढ़ी पर बैठ कर अपने यजमान के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मंदिर के एसडीएम शंभू शरण अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और वहां से जाने के लिए कहा। इसे लेकर विवाद हो गया। बहस होने लगी। हाथ तक उठा दिया। जोशी ब्राह्मण संघ से जुड़े पंड़ों ने कहा कि इस मसले के खिलाफ पीएमओ तक जाएंगे।

 

UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir