यूपी बोर्ड परीक्षाओं में सख्ती, सॉल्वर गिरोह पर होगी कड़ी कार्रवाई
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। सॉल्वर गिरोह के पकड़े जाने पर आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। परीक्षा प्रभावित करने की कोशिश करने पर 10 साल तक की सजा और 10 लाख रुपये जुर्माना होगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधनों को रोकने के लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम के प्रचार पर जोर दिया और सख्ती से पालन करने की बात कही। नए प्रावधानों के तहत परीक्षा कार्य में लापरवाही करने पर सात साल की सजा और जुर्माना होगा.