चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत उमरहां में मंगलवार को जिला पंचायतराज अधिकारी, राजस्व टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। उल्लेखनीय है कि अराजी नम्बर 495 नवीन परती आरआरसी सेंटर के निर्माण के लिए आवंटित है। उक्त जमीन पर बनवासी समाज के लोगों ने अतिक्रमण कर लिये जाने की बात कही जा रही है। आरोप है कि पिछले दिनों सीमांकन होने के उपरांत ग्राम प्रधान की ओर से आरआरसी सेंटर निर्माण के लिए ईंट, बालू इत्यादि सामग्री रखी गयी थी। जिसे गांव के ही वनवासी समाज के लोगों ने वहां रखी सामग्री से अपनी झोपड़ी इत्यादि बनाकर जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर लिया। मंगलवार को दोपहर जिला पंचायत राज अधिकारी, नायब तहसीलदार जाल्हूपुर, थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया। तत्पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। हालांकि उक्त अराजी नंबर में आरआरसी सेंटर भवन के बाद बची जमीन पर अभी भी अतिक्रमण बरकरार है। अब देखना है कि जमीन पर अवैध अतिक्रमण को सम्बंधित महकमा हटवाने का प्रयास करता है अथवा अवैध अतिक्रमण बरकरार रहता है।