Friday, August 29, 2025

गो-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार बछड़ों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी. जनपद के चिरईगांव क्षेत्र स्थित विशुनपुरा लठवां गांव में पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौबेपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर विवेक कुमार यादव नामक युवक को चार घुमंतू बछड़ों के साथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से एक बाइक व एक कार भी बरामद की है।

 

थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इलाके में गोवंशों की रेकी कर उन्हें अवैध रूप से ठिकानों पर पहुंचाकर सप्लाई करता था। इस संबंध में पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद निगरानी शुरू की गई।

 

शनिवार देर रात जाल्हूपुर चौकी प्रभारी लल्लन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा, जहां वह बछड़ों को वध के लिए भेजने की तैयारी में था। घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

गिरफ्तारी के बाद चारों बछड़ों को सुरक्षित गोआश्रय स्थल भेजा गया। आरोपी के खिलाफ गो-तस्करी और पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भविष्य में गो-तस्करी जैसी घटनाओं पर सख्त नजर रखी जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को क्षेत्र में गो-तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम सफलता माना जा रहा है।

 

 

 

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir