*चिरईगांव/वाराणसी -*
ग्राम रोजगार सेवक संघ उ.प्र.के आह्वान पर सोमवार को संघ के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में चिरईगांव ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में ब्लाक मुख्यालय परिसर में प्रर्दशन किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को लागू किया जाय।कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक का पद सृजित कर ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित करते हुए उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाये।रोजगार सेवकों ने अपना मानदेय प्रशासनिक मद से हटा कर समान वेतन लागू करने, जाब चार्ट में मनरेगा के अतिरिक्त ग्राम विकास विभाग के कार्यों का जोड़ कर योगदान लेने,ग्राम रोजगार सेवक की मृत्यु होने के उपरांत 50 लाख का आर्थिक मदद प्रदान करते हुए परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने सहित मुख्यमंत्री को सम्बोधित 12 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।
इस दौरान बरसाती पटेल,तेज बहादुर यादव, दुर्गावती,रागिनी यादव,योगेश प्रताप सिंह,सीता वर्मा, शिवजतन यादव आदि उपस्थित रहे।