Friday, August 29, 2025

रामचन्दीपुर में आकाशीय बिजली से उपकरण जलकर खाक, दो महिलाएँ घायल

रामचन्दीपुर में आकाशीय बिजली से उपकरण जलकर खाक, दो महिलाएँ घायल

चौबेपुर (वाराणसी), 29 जून — शुक्रवार की शाम आई तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने रामचन्दीपुर गांव में तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा में एक निजी नलकूप का ट्रांसफॉर्मर सहित कई घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए, वहीं मोबाइल फोन का उपयोग कर रही दो महिलाएँ भी इसकी चपेट में आ गईं।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राजनारायण यादव के निजी नलकूप का ट्रांसफॉर्मर बिजली गिरने से पूरी तरह जल गया। साथ ही घर में रखे पंखे, टीवी, इनवर्टर जैसे कई उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना के समय प्रियंका यादव और गुंजन निषाद अपने-अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर रही थीं। बिजली का असर प्रियंका के हाथ और गुंजन के पैर पर हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। दोनों महिलाओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गांव के लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और क्षतिपूर्ति की मांग की है।

प्रशासन से अपेक्षा है कि वह ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दे और क्षति का त्वरित सर्वेक्षण कर उचित सहायता प्रदान करे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir