जनपद को उंचाई पर स्थिर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है जिलाधिकारी ने
मीरजापुर लगभग प्रतिदिन जिलाधिकारी सभी विभागो से सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा मीटिंग व दौरा कर जनपद को उंचाई पर स्थिर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है जिसमें लगभग प्रतिदिन जनपद के हर विभागों के अधिकारियों के बैठक कर उनके द्वारा कराए गए कार्यों के प्रगति बारे में जानकारी ले रहे हैं इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को भी कई विभागों क्लास लिए जिसमें उन्होंने दिव्यांगो को लाभ पहुॅचाना सुनिश्चित किया जायें दिव्यांगजनो को समर्पित बहु कल्याणकारी योजनाओ पर प्रगति समीक्षा बैठक की व दिव्यांग कल्याण की सभी योजनाओ की साप्ताहिक एवं सम्पूर्ण प्रगति से अवगत कराये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांग बंधु एवं दिव्यांग राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें दिव्यांगजनो को समर्पित बहु कल्याणकारी योजनाओ पर प्रगति समीक्षा किया गया। जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि दिव्यांगजनो को आनलाइन रजिस्ट्रेशन से यूनिक आई0डी0 कार्ड एवं चिकित्सा प्रमाण-पत्र अधिक से अधिक संख्या में बनाया जा रहा हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उपायुक्त मनरेगा से समन्वय कर मनरेगा के अन्तर्गत सभी दिव्यांगजनो का जाब कार्ड बनवाना एवं अनुकूल काम दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनका आज का वेतन रोकने का आदेश दिया। दिव्यांगजनो को आवास एवं शौचालय की व्यवस्था, स्वंय सहायता समूह बनाकर लाभान्वित करना, अधिक से अधिक दिव्यांगजनो को सेवायोजित करना, रोडवेज बसो में निशुल्क यात्रा, शल्य चिकित्सा/पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराना आदि बिन्दुओ पर गहनता से प्रगति समीक्षा किया गया। राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति द्वारा दो दिव्यांगजनो को राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 04 दिव्यांगो को राज्य पुरस्कार हेतु चयन किया गया हैं। मानसिक मंदितो के लिये लीगल गार्जियन नियुक्त किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा एक एन0जी0ओ0 को नामित कर दिव्यांगो को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांगजनो के आनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर उनके कल्याण की सभी योजनाओ में साप्ताहिक एवं सम्पूर्ण प्रगति से अवगत कराते रहें। तथा साथ ही साथ वर्ष 2020-21 में दिव्यांगजनो को किस योजना में कितने लाभान्वित/चयनित हुये उन सभी का नाम एवं मोबाइल नम्बर सत्यापन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागो से सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगो को लाभ पहुॅचाना सुनिश्चित किया जायें। उक्त बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। इसी प्रकार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में
कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार )समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें रोजगार मेला एवं कौशल प्रशिक्षण बढ़ाकर अधिकाधिक रोजगार देने पर बल-दिया गया इसी प्रकार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार )समिति की बैठक भी हुई उक्त बैठक में शासकीय एवं अधीनस्थ विभागों में मैन पावर के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस जेम पर बल दिया गया। जिले में रोजगार /स्वरोजगार ,कौशल प्रशिक्षण ,अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के लिए अवसर सृजित किए जाने के उद्देश्य चलाए जा रहे ‘मिशन रोजगार अभियान ‘के अंतर्गत विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु रोजगार सृजन की कार्ययोजना एवं डाटा को पोर्टल पर अपलोड किए जाने की कार्रवाई पर बल दिया गया ।विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए कामगारों / श्रमिकों, जिन्हें रोजगार प्रदान किया गया है ,का पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल के सेवा मित्र एप पर रोजगार अंकन की कार्रवाई पर जोर दिया गया ।जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को रोजगार मेला आयोजन कराने का निर्देश दिया मेले में आसपास के जिलों बनारस, सोनभद्र, इलाहाबाद के कंपनियों को बुलाने पर बल दिया गया ताकि कामगारों को आसपास के जिले में ही जीविकोपार्जन का उचित अवसर प्राप्त हो। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिया कि कितने विभागों से श्रमिकों एव्ं कामगारों का रोजगार हेतु पंजीयन हुआ है और कितने को रोजगार प्राप्त हुआ है से संबंधित रिपोर्ट एव्ं डाटा 7 दिन के अंदर तैयार कर उपस्थित करने का कहा। जिलाधिकारी ने कौशल विकास बढ़ाकर अधिक से अधिक कामगारों को रोजगार देने पर बल दिया। शासन की मंशानुरुप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति फेस03 अभियान के तहत दिनांक 21.08.2021 के सफल क्रियान्वयन हेतु समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी उपस्थित व अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को माह अगस्त से दिसंबर तक मिशन शक्ति अभियान का सफल संचालन हेतु सभी विभागों को उनके कार्य निर्वहन के दिशा निर्देश और जिम्मेदारी से करने हेतु आदेशित किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जिला युवा कल्याण अधिकारी ,परियोजना निदेशक ग्राम विकास अधिकरण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ,सहायक श्रम आयुक्त एवं नोडल विभाग जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर एवं संरक्षण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट