Friday, August 29, 2025

मोकलपुर ढाब में बाढ़ पीड़ितों को भूसा वितरित


वाराणसी चिरईगाँव, 5 अगस्त 2025बाढ़ से जूझ रहे मोकलपुर ढाब क्षेत्र के ग्रामीणों और उनके पशुओं की सहायता के लिए प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है। मंगलवार को प्रशासनिक देखरेख में पशुओं के लिए भूसे का वितरण किया गया।

इस राहत कार्य में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भाकर कनौजिया, चांदपुर चौकी प्रभारी अजीत कुमार तिवारी एवं अजीत कुमार यादव की निगरानी में सभी पात्र ग्रामीणों को सामान्य एवं व्यवस्थित रूप से भूसा वितरित किया गया।

ग्रामीणों ने प्रशासन के इस सहयोगात्मक कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी प्रकार सहायता मिलती रहेगी, जिससे उनके पशुओं का जीवन सुरक्षित रह सके।

 बता दे कि पुलिस विभाग क़ो प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग को कोई भी लाइव जैकेट नहीं दी गई है जो बाढ़ पीड़ित मे ड्यूटी पर लगे है कोई घटना हुई कौन जिम्मेदार होगा? नाही नौका चालक को दिया गया है ना ही किसी अधिकारी को एनडीआरएफ टीम के अलावा किसी के पास वह जैकेट नहीं दिखा!

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir