Friday, August 29, 2025

रक्षाबंधन पर्व पर गोमती जोन पुलिस परिवार में सजी भाईचारे की अनुपम मिसाल

रक्षाबंधन पर्व पर गोमती जोन पुलिस परिवार में सजी भाईचारे की अनुपम मिसाल

रिपोर्ट शुभम्

 

वाराणसी/-श्रावण मास में भाई-बहन के प्रेम एवं सम्मान का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व शनिवार को मनाया जाएगा।इसी क्रम में शुक्रवार को गोमती जोन पुलिस परिवार में भाई-बहन के रिश्ते की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली।समाजसेवी संस्था एकल अभियान ग्राम संगठन (महिला विभाग) एवं होप वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़ी बहनों द्वारा गोमती जोन अंतर्गत थाना राजातालाब पर थानाध्यक्ष राजू कुमार,चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब रोहित कुमार दूबे,सहित समस्त पुलिस परिवार एवं थाना बड़ागांव पर प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह एवं थाना फूलपुर पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सहित समस्त थाना में तैनात पुलिसकर्मियों को रक्षा-सूत्र (राखी) बाँधकर उनके सुरक्षित,सुखमय एवं यशस्वी जीवन की मंगलकामनाएँ दी गईं।इस अवसर पर बहनों ने न केवल राखी बाँधी बल्कि पुलिसकर्मियों को सेवा सुरक्षा और संवेदना के पथ पर सदैव अग्रसर रहने का आशीर्वाद भी प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान परस्पर स्नेह,सम्मान और आत्मीयता का ऐसा वातावरण बना,जिसने पुलिस और समाज के मध्य सौहार्द एवं विश्वास की डोर को और अधिक प्रगाढ़ कर दिया।पुलिस अधिकारियों ने इस स्नेहिल भाव के लिए बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ करते रहेंगे।रक्षाबंधन का यह विशेष पर्व न केवल पारिवारिक संबंधों को सुदृढ़ करता है,बल्कि समाज और सुरक्षाबलों के बीच सहयोग,समर्पण एवं विश्वास के सेतु को भी और अधिक मजबूत करता है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir