खुशियां बिखेर कर और खुशियां समेट कर जीवन को जीवंत करने का छोटा सा प्रयास भू देवश्री चैरिटेबल
ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन का त्यौहार अपना घर आश्रम में प्रभु जी लोगों के साथ मनाया गया जिसमें अंजली सिंह, रोशन पटेल, (रोटी बैंक) नीतू सिंह, जितेंद्र तलरेजा एवं अन्य पदाधिकारी के साथ प्रभु जी लोगों को रक्षा सूत्र में पिरोया गया एवं साथ ही महिला प्रभु जी लोगों को बिंदी लगाया गया बिंदी लगाते ही उनका चेहरा चमक उठा खुशी से राखी के गीतों पर वह झूम उठी ,खूब सारी मस्ती डांस के साथ बड़े बुजुर्गों का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला जो हम सभी के लिए अमूल्य हैं।