Friday, August 29, 2025

शुद्धक के बाद नहाते समय तालाब में डूबने से बालक की हुई मौत

शुद्धक के बाद नहाते समय तालाब में डूबने से बालक की हुई मौत

 

राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत शाहंशाहपुर गांव में शनिवार को तालाब में नहाते समय 8 वर्षीय आर्यन केसरी नामक बालक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बालक शाहंशाहपुर गांव में ही एक शुद्धक कार्यक्रम में शुद्ध होने के बाद पोखर में नहाने के लिए गया था। गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। बेटे को डूबता देख पिता घनश्याम केशरी भी तालाब में कूद गए पानी अधिक होने के कारण घनश्याम भी डूबने लगे। इस दौरान किनारे खड़े ग्रामीण ने किसी तरह घनश्याम को बाहर निकाला। तब तक आर्यन केसरी गहरे पानी में समा गया। उसके बाद ग्रामीणों ने खोजकर आर्यन की लाश बाहर निकाली। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जक्खिनी पुलिस पंचनामा के बाद मृत बालक का शव परिवार के लोगों को अंतिम संस्कार हेतु दे दिया। मृतक चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था। इस घटना को लेकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा गांव गमगीन हो गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir