Friday, August 29, 2025

राजातालाब तहसील में एक बुजुर्ग ने खुद को आग के हवाले किया जमीन का केस हारने के बाद तहसील राजातालाब के शिव मंदिर में लगाई आग अधिवक्ता व पुलिसकर्मी ने कपड़ा-मिट्टी डालकर बुझाया आग

राजातालाब तहसील में एक बुजुर्ग ने खुद को आग के हवाले किया जमीन का केस हारने के बाद तहसील राजातालाब के शिव मंदिर में लगाई आग अधिवक्ता व पुलिसकर्मी ने कपड़ा-मिट्टी डालकर बुझाया आग

रिपोर्ट शुभम् शर्मा

वाराणसी के राजा तालाब तहसील में फरियादी ने खुद को आग लगा ली। फरियादी काफी झुलस गया है। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
केस हारने के बाद बाहर निकले मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जोगापुर निवासी वशिष्ठ नारायण गौण ने खुद को आग के हवाले कर लिया। उम्र 57 वर्ष आग देखकर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। आसपास के अधिवक्ता लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग की लपटें देखकर पीछे हट गए वहीं मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी राजू कुमार ने कपड़ा और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बुजुर्ग 50 फीसदी जल गया। आग में जलने के बाद भी न्यायिक व्यवस्था को कोसता रहा।
कोर्ट की माने तो वशिष्ठ नारायण गौण पुत्र स्वर्गीय रामाधार गौण निवासी मौजा जोगापुर मीर्जामुराद थाना क्षेत्र का केस तहसीलदार कोर्ट में कई महीनों से उसका केस कोर्ट में चल रहा था। अरविंद बाबू के खिलाफ 122 बि का मुकदमा था, जहां इनके खिलाफ बेदखली का आदेश हुआ था।
बताया गया कि वसिष्ठ ने उसकी अपील डीएम के यहां किया था। उनकी अपील को भी जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया। जिसके बाद आज तहसील आकर यह कदम उठाया। तहसील परिसर के मंदिर मे आग लगाई है। घायल को ट्रामा सेंटर एम्बुलेंस से भेजा गया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir