Friday, August 29, 2025

थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत नवसृजित पुलिस चौकी चाँदपुर का उद्धाटन

कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-08.09.2021

थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत नवसृजित पुलिस चौकी चाँदपुर का उद्धाटन

जैसा कि पहले अवगत कराया गया था कि वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करने हेतु और अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में नई पुलिस चौकियों का जाल बिछाया जायेगा। इसी क्रम में विगत सप्ताह में मारकण्डेय महादेव धाम कैथी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया था।
आज दिनांक 08-09-2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) द्वारा नव सृजित पुलिस चौकी चाँदपुर थाना चौबेपुर का उद्धाटन किया गया। थाना चौबेपुर का ढाब क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है। ढाब क्षेत्र थाने से काफी दूर पर है। अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु व आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पुलिस चौकी चाँदपुर का स्थापना कर कार्यो की शुरुआत किया गया। पुलिस चौकी चाँदपुर के अन्तर्गत कुल 12 गाँव रामचन्दीपुर, मोकलपुर, गोगरहा, तोण्ड़ी, नखवाँ, मुस्तफाबाद, रामपुर ढाब, पचराँव, बभनपुरा, चाँदपुर, रेतापार, नई कोट का क्षेत्र सम्मिलित किया गया।
इसी क्रम में आने वाले दिनों में वाराणसी ग्रामीण में स्थित अन्य थाना क्षेत्रों में भी जनमानस की सुविधाओं/ आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनसामान्य को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा अन्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत नवीन पुलिस चौकियों की स्थापना कर कार्यों की शुरूआत किया जायेगा ।

 

सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir