केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर केन्द्रीय विद्यालय मुगलसराय में स्वच्छता पखवाड़े का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री केके भारती ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगियों के विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया।
कार्यक्रम संयोजक श्री विनोद कुमार सिंह ने विद्यालय के स्वच्छता दूत(सफाई कर्मियों) को वस्त्र देकर उनका सम्मान किया। श्री भारती ने कहा कि स्वच्छता व्यक्तिगत स्तर पर प्रारंभ होकर जागरूकता के रूप में जन जन तक पहुंचती है। फोटोग्राफी संतोष कुमार एवं इशिता नें की।
इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक मनीष पाण्डेय, चंद्रशेखर मौर्य, नितिन शुक्ल, संतोष कुमार, सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट