पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अमित कुमार द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा/कार्यालय प्रभारी को परिसरों के साफ सफाई एवं राजकीय सम्पत्तियों व अभिलेखों के उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत ही सप्ताह में एक दिन पुलिसकर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से मिलजुलकर अपने नियुक्ति स्थल पर साफ सफाई किया जाता है। जिससे परिसर साफ व सुन्दर तो दिखता ही है साथ ही विभिन्न प्रकार के हानिकारक किटाणुओं आदि से बचा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर मच्छरों से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया था जिसपर आज दिनांक 24/09/2021 को सभी जगह उक्त कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट