Friday, August 29, 2025

संजीव गोंड़ को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर सोनांचल वासी झूमें

संजीव गोंड़ को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर सोनांचल वासी झूमें

सोनभद्र के आदिवासियों के स्मिता की रक्षा की उम्मीद जगी

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार में सोन माटी, सोन घाटी और सोन की आदिवासी संस्कृति को महत्व देते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार गोंड़ को मंत्रिमंडल में सम्मिलित किया है। राजभवन में आयोजित मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह मे सोनभद्र जनपद के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार गोंड़ को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शपथ जिला जाने के सुखद परिदृश्य को देख रविवार को सोनांचल वासी हर्षित हो उठे। श्री गोंड़ के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बारी स्थित आवास एवं डाला नगर पंचायत परिक्षेत्र क्षेत्र लोग खुशियों से झूम उठे और बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते एक दूसरे को मिष्ठान खिला बधाइयां देन मैं मशगूल हो गए। संजीव कुमार गोड़ सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के मिलनसार जनप्रतिनिधि के रूप में अपने साढे चार वर्ष के कार्यकाल में अपनी क्षमता अनुसार पार्टी की नीतियों को पूरे क्षेत्र में प्रसारित प्रसारित करते नहीं थके।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने संजीव कुमार गोंड़ को प्रदेश मंत्रिमंडल में सम्मिलित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि सोनांचल अपनी अस्मिता को बचा पाने में कामयाब होगा ऐसी प्रबल उम्मीद प्रबुद्ध जनों में जागृत हो गई है। पत्रकार मनोज तिवारी, जगदीश तिवारी, नीरज पाठक, राजवंश चौबे, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ला, जिलाध्यक्ष राजेश गोस्वामी, समेत गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे आदि ने अपनी बधाई देते हुए कहां है कि संजीव कुमार गोंड़ के प्रदेश मंत्रिमंडल में सम्मिलित होने से सोनभद्र का मान बढा है।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir