आदर्श प्रेम रामलीला समिति करमा
मंचन बुद्ववार से
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
आदर्श प्रेम रामलीला समिति करमा द्वारा रामलीला का मंचन बुद्धवार से प्रारंभ होगी जो दस दिन तक चलती है नारद मोह से लेकर रावण बध तक लीला का मंचन होता है फिर भब्य दशहरे के मेले का आयोजन करमा बाजार में होता रहा पिछले साल में कोरोना के चलते रामलीला बाधित रही जानकारी देते हुए रामलीला समिति के अध्यक्ष रामपति पटेल तथा कोषाध्यक्ष रामसजीवन तिवारी ने बताया कि शाशन के गाइड लाइन का पालन करते हुए रामलीला का मंचन किया जायेगा यहा की रामलीला लगभग 40 वर्षों से होती आ रही है दशहरे के दिन भव्य मेले का आयोजन होता है!