नाटी इमली का विश्वप्रसिद्ध भरत मिलाप !
लक्खा मेले में एक जहां लाखों की भीड़ इस दो मिनट के लीला को देखने आती है !
राजा बनारस अपने शाही सवारी से लीला स्थल पर आते है !
मान्यता है काशी में इस दिन भगवान राम,लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न स्वयं इस लीला में उपस्थित होते है !
मिलन 4:40 शाम में होता है और भगवान भास्कर उस वक्त कुछ क्षण के लिए बादलों के बीच चले जाते है !
मिलन के बाद चारों भाइयों को रथ सहित यादव बन्धु अपने कंधे पर उठाकर करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय करके बड़ा गणेश पहुचाते है !
ये दृश्य बड़ा मनोरम होता है,
रास्ते मे लोग छतों से पुष्प वर्षा करते है !
UP 18 NEWS से राहुल यादव की रिपोर्ट