Friday, August 29, 2025

स्नातक प्रथम वर्ष की तृतीय सूची की काउन्सलिंग 21 अक्टूबर को

सोनभद्र से चंद्र मोहन शुक्ल की रिपोर्ट


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु आवेदन किये हुए छात्र-छात्राओं की तृतीय सूची महाविद्यालय की वेबसाइट www.onlinegpgcobra.org पर दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को जारी कर दी गयी है।तृतीय सूची में आये हुए छात्र-छात्राओं की प्रवेश काउन्सलिंग दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक होगी।प्रवेश काउन्सलिंग के इच्छुक छात्र-छात्रा अपने प्रवेश आवेदन पत्र,टीसी व सीसी की मूल प्रति एवं हाईस्कूल,इण्टर मिडिएट का अंकपत्र व प्रमाण पत्र,आरक्षित वर्ग से है तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र,सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर अभ्यर्थी हेतु इडब्लूएस प्रमाण पत्र,आधार कार्ड एवं एक/दो वर्ष का अंतराल होने पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र तथा अधिभार हेतु प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर काउन्सलिंग करा लें।उक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने दी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir