विधानसभा सकलडीहा के ग्राम सभा-मझिलेपुर में मातृशक्ति का आशीर्वाद लिया । महिला सम्मान, मिशन शक्ति, महिला शशक्तिकरण के प्रति भाजपा के प्रतिबद्धता को बताया ।
ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से परगना-बरह इलाक़े की बुनियादी समस्याओं हेतु विमर्श हुआ । वास्तव में बरह क्षेत्र प्राकृतिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक मजबूती के साथ ही अंतरजनपदीय रिश्तों की नींव है ।
हम बरह क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं हेतु दृढ़ प्रतिबद्ध है ।
सकलडीहा की बात