कहार समाज के लोगो ने चौपाल लगाकर आरक्षण मुद्दों पर की विशेष चर्चा
कहार समाज के लोगों को एकजुट करना पहली प्राथमिकता। प्रवेश कहार
*वाराणसी।भदोही*
रविवार को कहार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवेश कहार के नेतृत्व में कहार समाज चौपाल का आयोजन भदोही/ज्ञानपुर के छोटा डीह में संपन्न हुआ। चौपाल का मुख्य उद्देश्य कहार समाज के लोगों को एकजुट करना था।संस्था के अध्यक्ष प्रवेश कहार ने चौपाल में आए हुए कहार समाज के लोगों को संबोधित किया और आरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अलावा कहार समाज के प्रति जागरूक युवा वर्ग के लोगों को कहार कल्याण समिति द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। और समिति के पदभार की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में सम्मिलित प्रवेश कुमार वर्मा कहार, सचिव व्यकटेश वर्मा, पिंडरा विधानसभा अध्यक्ष विजय गोंड़, दीपू वर्मा,मिर्ज़ापुर जिला अध्यक्ष मदन कहार, उपाध्यक्ष श्यामलाल वर्मा, भदोही जिला अध्यक्ष धीरज वर्मा, प्रभारी संदीप वर्मा, ज्ञानपुर विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल वर्मा के साथ आदि कहार समाज के लोग उपस्थित रहे।