राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन
करमा (बी एन यादव)
घोरावल स्थित आर पी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के अवसर पर प्राचार्य नागेश पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इसके माध्यम से छात्रों के अंदर श्रम सेवा की भावना जागृत होती है समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का बोध होता है हम समाज के एक अच्छे नागरिक के रूप स्थापित हो यही राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है । प्रधानाचार्या श्री मतीअंजुमन शाहीन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से बच्चों में व्यक्तित्व विकास होता है इस योजना के माध्यम से हम समाज में जागरूकता का कार्य कर सकते हैं उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा कि महिलाएं और लड़कियां राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से लड़कियों को शिक्षित कर सकती हैं इस अवसर पर आर पी बीटीसी कालेज के प्रधानाचार्य संजय गोस्वामी ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलभूत उद्देश्य को आत्मसात करने की बात कही इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत
“राष्ट्रीय सेवा योजना नवयुग का संदेश है
जगह गांव नगर जगह जागा सारा देश हैl.” प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती प्रतिभा पांडे श्री प्रमोद सिंह श्री संदीप तिवारी श्री रवि जी पंकज यादव सहित एन एस एस के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती करुणा चौरसिया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रमोद सिंह ने किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया