वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 3 की छात्रा के साथ स्वीपर ने रेप किया। मासूम के पिता की तहरीर के आधार पर सिगरा थाने की पुलिस ने आरोपी स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल में काम करने वाले आरोपी स्वीपर की शिनाख्त हो चुुकी है , मानस नगर पसियाना निवासी अजय कुमार उर्फ सिंकू के तौर पर हुई है। मासूम को मेडिकल मुआयने के लिए भेज कर सिगरा थाने की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, इस घटना से आज छात्र-छात्राओं आस पास के लोगों मे अन्य अभिभावक लोगों मे सुरक्षा और देखरेख के प्रति स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए सनबीम लहरतारा पर समाज सेवी सन्नी सिंह के साथ विवेकानंद हिमांशु सतीश त्रिपाठी और भी महिला समाज सेवी ने विद्यालय प्रशासन के ख़िलाफ़ धरना दिया अंत मे विध्यालय प्रशासन यहाँ की प्राचार्य ने भी अपनी ग़लती मानी उचित जाँच कर 4 दिवश के अंदर सभी दोषियों को दंडित करने का आश्वासन धरना पर बैठे सभी लोगों को दिया तब जाके धरना समाप्त हुआ ।