112 मीटर लंबे तिरंगा के साथ निकली यात्रा
— भारतमाता की हुई आरती व पूजन, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र । स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव के क्रम में सोनभद्र नगर में 112 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकली तो लोग एक टक देखते ही रहे। हाइडिल मैदान से ‘मेरे देश
की धरती’ व ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ जैसे गीत डीजे से बज रहा था । मुख्य चौराहे पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा से यात्रियों का स्वागत किया । यात्रा स्वर्ण जयंती चौक , सिविल लाइन होते हुए फिर हाइडिल मैदान पहुंच गई । बस्ती के लोगों ने भारत माता की आरती उतार कर
पूजन किया । प्रसाद वितरण के बाद लोग विदा हुए ।
इस दौरान हर्ष अग्रवाल , नंदलाल जी , ब्रजेश सिंह , पंकज जी , सत्या रमण त्रिपाठी ,ज्ञानेंद्र शरण राय , जितेंद जी ,सतेंद्र सिंह , रामलगन जी , रामबहादुर जी , भोलानाथ मिश्र , धर्मवीर तिवारी, नीरज
सिंह एडवोके , नीरज सिंह मैनेजर , योगेश जी, रूबी गुप्ता समेत सैकड़ो लोग तिरंगा यात्रा के साक्षी बने । भारत माता की आरती के साथ भारत माता की जय और वंदेमातरम से नगर गुंजायमान था ।
इनसेट में
सम्मानित हुए सेनानी परिजन
————————————-
सदर ब्लॉक के पसही कला गांव में महादेव मंदिर पर एक गोष्ठी हुई । स्वाधीनता संग्राम सेनानी शारदा प्रसाद पाठक के पुत्र श्रीप्रकाश पाठक की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी के मुख्य अतिथि पत्रकार
विजय शंकर चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार केसरवानी थे । विषय प्रवर्तन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह ब्रजेश सिंह , आभार प्रदर्शन सतेंद्र पाठक और संचालन अमृत महोत्सव समिति के जिला संयोजक भोलानाथ मिश्र ने किया । भारतमाता की आरती पूजन के बाद गांव में तिरंगा यात्रा निकाली । पंडित हरिहर राम पाठक , रघुबीर राम पाठक , शारदा प्रसाद पाठक और रामबचन सिंह के परिजनों को सम्मानित किया गया। प्रचारक योगेश जी द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम ओढा कर अभिनंदित किया गया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report