Friday, August 29, 2025

112 मीटर लंबे तिरंगा के साथ निकली यात्रा

112 मीटर लंबे तिरंगा के साथ निकली यात्रा

— भारतमाता की हुई आरती व पूजन, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र । स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव के क्रम में सोनभद्र नगर में 112 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकली तो लोग एक टक देखते ही रहे। हाइडिल मैदान से ‘मेरे देश
की धरती’ व ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ जैसे गीत डीजे से बज रहा था । मुख्य चौराहे पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा से यात्रियों का स्वागत किया । यात्रा स्वर्ण जयंती चौक , सिविल लाइन होते हुए फिर हाइडिल मैदान पहुंच गई । बस्ती के लोगों ने भारत माता की आरती उतार कर
पूजन किया । प्रसाद वितरण के बाद लोग विदा हुए ।
इस दौरान हर्ष अग्रवाल , नंदलाल जी , ब्रजेश सिंह , पंकज जी , सत्या रमण त्रिपाठी ,ज्ञानेंद्र शरण राय , जितेंद जी ,सतेंद्र सिंह , रामलगन जी , रामबहादुर जी , भोलानाथ मिश्र , धर्मवीर तिवारी, नीरज
सिंह एडवोके , नीरज सिंह मैनेजर , योगेश जी, रूबी गुप्ता समेत सैकड़ो लोग तिरंगा यात्रा के साक्षी बने । भारत माता की आरती के साथ भारत माता की जय और वंदेमातरम से नगर गुंजायमान था ।

इनसेट में

सम्मानित हुए सेनानी परिजन
————————————-
सदर ब्लॉक के पसही कला गांव में महादेव मंदिर पर एक गोष्ठी हुई । स्वाधीनता संग्राम सेनानी शारदा प्रसाद पाठक के पुत्र श्रीप्रकाश पाठक की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी के मुख्य अतिथि पत्रकार
विजय शंकर चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार केसरवानी थे । विषय प्रवर्तन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह ब्रजेश सिंह , आभार प्रदर्शन सतेंद्र पाठक और संचालन अमृत महोत्सव समिति के जिला संयोजक भोलानाथ मिश्र ने किया । भारतमाता की आरती पूजन के बाद गांव में तिरंगा यात्रा निकाली । पंडित हरिहर राम पाठक , रघुबीर राम पाठक , शारदा प्रसाद पाठक और रामबचन सिंह के परिजनों को सम्मानित किया गया। प्रचारक योगेश जी द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम ओढा कर अभिनंदित किया गया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir