*थाना मांची पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर गोवंश तस्करों की लगभग 17 लाख की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क -*
सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी सदर आशीष मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में थाना मांची पुलिस द्वारा थाना रायपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 15/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट में 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः कैमुद्दीनशाह पुत्र अहलेदिन शाह निवासी कोटसा थाना दुर्गावती कैमुर भभुआ बिहार, – इकराम अहमद पुत्र इलियास अहमद निवासी चैनपुर कैमूर भभुआ बिहार के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा गोवंशो की तस्करी से अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी 02 अदद पीकअप वाहन संख्या- UP67 T8710 व UP63 AT4741, जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये है, को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report