Friday, August 29, 2025

जनविश्वास यात्रा सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आयी हैं- योगी

जनविश्वास यात्रा सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आयी हैं- योगी
-उमड़ा जन सैलाब
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र मुख्यालय पर जन विश्वास यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन विश्वास यात्रा सोनभद्र में आयी है और साथ में मेडिकल कालेज की सौगात लायी है, सोनभद्र जिला प्राकृतिक संसाधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे समृद्धशाली जिलों में से एक है, लेकिन प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद यहां के लोगो को आजादी के बाद से आने वाली सरकारों ने बुनियादी सुविधाआंे से वंचित रखा 2017 के पहले यहां पर किस प्रकार की अराजकता थी गरीब को मकान नही मिलता था। स्कुलों की स्थिति अत्यन्त जर्जर थी वन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया यहां पर हावी होकर के यहां के लोगो का शोषण करते थे और यहां की माताएं बहने पानी के लिए तरसती रह जाती थी 2017 के बाद आपने देखा होगा यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना को देना हमने प्रारंम्भ किया ही और हर घर को शौचालय की योजना के साथ जोड़ा सोनभद्र जिला पूरे प्रदेश के अन्दर उर्जा की आपूर्ति करता था लेकिन 2017 के पहले स्वयं अन्धेरे मे रहता था और आज यहां पर बिजली भी दिया जा रहा है और हर घर नल योजना के अंतर्गत हर घर को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। कोई सोचता था कि सोनभद्र में भी मेडिकल कालेज बनेगा लेकिन आपके सोनभद्र के जिले में एक नया मेडिकल कालेज बनने जा रहा है इसका शिलान्यास भी आज हमने कर दिया है इस अवसर पर मै आप सबको बधाई देता हूं जो कभी आपके पूर्वजों ने सोचा होगा कि लखनउ पीजीआई और केजेएमयू के तर्ज पर सोनभद्र में एक मेडिकल कालेज होता यहां के लोगों को बीमारी के समय में इधर उधर भटकने की आवश्यकता नही पड़़ती लेकिन आज आप का सपना भी साकार कर दिया है, क्योंकि डबल इंजन की सरकार है मोदी जी प्रधानमंत्री है और उनका आशिर्वाद और अनुकंपा मिलती है और प्रदेश सरकार जब सहयोगी सरकार बनती है जो एक पार्टी और एक विचारधारा की सरकार जब एक साथ काम करती है डबल इंजन की सरकार डबल कार्य व कई गुना कामों की सौगात भी जनता को देती है चाहे वह हर घर नल योजना के माध्यम से पेयजल की सुविधा हर घर को पहुंचाये जाने वाला कार्य हो या मेडिकल कालेज आपके सोनभद्र में बनकर जनपद सोनभद्रवासियों को और सोनभद्रवासी ही नही बल्कि नेपाल के लोग भी आकर उपचार करा सकते है, हम लगभग 300 करोड रुपये देंगे 500 बेड की क्षमता का यह हास्पिटल बनेगा अत्याधुनिक सुविधायें आयेंगी सोनभद्र के नौजवानांे के लिए यहां के आदिवासी जनजाति बच्चों के लिए यहां पर मेडिकल की सुविधा पढ़ाई करने के लिए उन्हे कहीं देश के अन्दर भटकना न पडे़ इसी जनपद मे उन्हंे सुविधा प्राप्त हो सके इसलिए आज हम सब जनपद मंे आये है इस जन विश्वास यात्रा को लेकर के याद करिये 2017 के पहले प्रदेश के अन्दर किस तरह की अराजकता थी पर्व और त्यौहार नही मनाये जा सकते थे कोई पर्व और त्यौहार आता था पर्व और त्यौहार के पहले दंगे प्रारंम्भ हो जाते थे बड़े बडे़ दंगे होते थे इस सोनभद्र में भी दंगे हुए थे जनमाष्टमी पर जुलूस नही निकलने दिया जाता था नवरात्रि में दुर्गा मां की पूजा नही करने दीे जाती थी रामलीला के आयोजन को रोका जाता था कांवड़ यात्रा नही निकलने दी जाती थी पर्व और त्यौहारों को हर प्रकार से व्यवधान डालने का प्रयास होता था लेकिन भाईयों बहनो अब तो दंगाई को जहां जाना था उन्हे पहुंचा ही दिया गया है अब कोरोना भी आपके पर्व और त्यौहार को नही रोक पा रहा है। विजया दशमी की आयोजन पूरे भव्यता के साथ पूरे देश और प्रदेश में मनाया जा रहा है। जब भी प्रदेश में कोई सरकारी वैंकेंसी निकलती थी तो महाभारत के परिवार के लोग चाचा भतीजा ताऊ तमाम तरह के रिश्तेदार नातेदार निकल पड़ते थे वसूली करने के लिए लेकिन 2017 के बाद हर नियुक्ति पारदर्शी तरीके से की गयी है कोई एक रुपये का भी आरोप नही लगा सकता है।
जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि जिस रास्ते से भी जन विश्वास यात्रा निकल रही है उन सभी जगहो पर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है गरीब घर की महिलाएं आरती थाली लेकर रोड पर आ रही है जब हमने पूछा कि ऐसा क्या किया है सरकार ने तो गरीब परिवार की महिलाएं कहती है कि मुझे आवास, गैस का चुल्हा, बिजली का कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, अच्छी सड़क अन्न योजना का लाभ लगातार मिल रहा है इसलिए हम सभी महिलाएं स्वागत के लिए आये है।
मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक हरीराम चेरो व समाज कल्याण राज्यमंत्री संजय गोंड ने उद्बोधन के माध्यम से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे जी ने स्मृति चिन्ह देकर भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की तरफ से स्वागत व अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में मुख्यरुप से भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ0 सिद्धार्थ नाथ सिंह, पर्यटन राज्यमंत्री निलकण्ठ तिवारी, पूर्व विधानपरिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी, अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, भाजपा जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलिप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल, तिरथराज, अशोक मिश्रा,धर्मवीर तिवारी, आर0एन पाठक, अरुण प्रताप सिंह, रमेश मिश्रा, आंेकार केशरी सहित कार्यकर्ताओं और आम जनमानस उपस्थित रहा।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir