रिकवरी कम है, कोरोना से संक्रमितों की संख्या ज्यादा हैं
बनारस में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं
एक्टिव केसों की संख्या 37 तक पहुंचने के बाद वापस लगातार बढ़ रही है, आज 86 तक पहुंच गई
लक्षण ठीक नही लग रहे है, जनता बेअन्दाज हो चली है
जिला प्रशासन को भी अब कड़ाई करने की जरूरत है
मास्क वाला अभियान आजकल ढीला पड़ा है मास्क को लेकर अब सख्त रवैया अख्तियार करना होगा प्रशासन को