समाज सेवी अश्वनी वर्मा के नेतृत्व में किया गया भोजन वितरण
वाराणसी
समाज सेवी अश्वनी वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं राष्ट्रीय रोटी बैंक, बजरंग ब्रिगेड काशी, जय हिंद फाउंडेशन बनारस के साथ मिलकर वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर उनके पिता जी के पुण्यतिथि पर रिक्शा चालक, व अन्य राहगीर, व अन्य भूखे सौ से अधिक व्यक्तियों को खड़क ठंड में जरूरतमंद लोगों को भोजन व पानी वितरण किया इस बीच सभी समाजसेवीयों नें देश के अन्य व्यक्ति समाजसेवी व सैनिक जो गौ लोक वीर गति को जा चुके हैं उन सब की आत्मा की शांती के लिए दो मिनट का मौन धारण किया साथ ही साथ श्री वर्मा नें कहा कि वह इस तरीके का शुभ कार्य आने वाले कुछ दिनों में लगातार करते रहेंगे, भोले बाबा की काशी नगरी में कोई भी ना सोए खाली पेट इस शुभ नारे के साथ आगे भी यह कार्य किया जाएगा
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट