थाना सरायख्वाजा पुलिस ने गैरइरादतन हत्या से सम्बन्धित एक महिला अभियुक्ता सहित दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार-
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वाछित अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक मय हमराह उ0नि0 अजय कुमार शर्मा कुमार मय हमराह हे0का0सुजीत कुमार मौर्या,का0 बृजकुमार गुप्ता का0 मुचकुन्द का0 सतेन्द्र कुमार शाह म0हे0का0 पूनम देवी म0का0 सरिता सिंह के रवाना शुदा तलाश वाछिंत अभियुक्त दबिश आदि से मुखबिर खास की सूचना पर दो नफर अभियुक्तगण 1.मो0 आरिफ पुत्र समसुद्दीन 2.विलकिश बेगम पत्नी स्व0 अब्दुल गनी निवासीगण तमरसापुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर जो सम्बन्धित मु0अ0सं0 08/22 धारा 304 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर का वांछित अभियुक्तगण मो0 आरिफ व विलकिश बेगम है , जो दिनांक 04.01.2022 को समय 08.23 बजे सुबह लालदरवाजा थाना सरायख्वाजा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1-मो0आरिफ पुत्र समसुद्दीन निवासीगण तमरसापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
2-विलकिश बेगम पत्नी स्व0 अब्दुल गनी निवासी तमरसापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 08/22 धारा 304 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक, थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
2- उ0नि0 अजय कुमार शर्मा चौकी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
3-हे0का0 सुजीत कुमार मौर्या ,का0 बृज कुमार गुप्ता ,का0 सतेन्द्र कुमार शाह,का मुचकुन्द यादव ,म0हे0का0 पूनम देवी,म0का0 सरिता सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।