महिलाओं ने पुत्र की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर किया गणेश पूजन
रोहनिया-गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोहनसराय, गंगापुर ,राजातालाब, बीरभानपुर ,मिल्कीचक ,भीम चंडी, कोइली ,जख्खिनी, मरूई, शाहंशाहपुर, पनियरा, भवानीपुर ,मातलदेई, बढ़ईनी, पयागपुर ,काशीपुर,शहावाबाद,दरेखु,जगतपुर,रोहनिया,अमरा,अखरी,अष्टभुजा,खनाव, इत्यादि गांव समेत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने चंद्रोदय काल में अपने अपने पुत्रों की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रह कर गणेश पूजन अर्चन किया।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट