Friday, August 29, 2025

सपा नेता अंजनी सिंह ने नेत्र परिक्षण शिविर का कराया आयोजन।

सपा नेता अंजनी सिंह ने नेत्र परिक्षण शिविर का कराया आयोजन।

दूसरों की खुशहाली के लिए जीना ही असली राष्ट्रवाद है–अंजनी सिंह

चन्दौली ब्यूरो/धानापुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गाँव में सपा नेता अंजनी सिंह ने शूगर एवं नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन कराया जिसमें क्षेत्र के खड़ान कांधरपुर बनवा गुरैनी सहित कई गाँवों के सैकड़ों लोगों ने अपनी जाँच कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया श्री सिंह ने कहा कि दूसरों की खुशहाली के लिए जीना ही असली राष्ट्रवाद है हम सैनिक भी हैं और समाजवादी भी सेवा तथा सहायता ही हमारा मोटो एवं धर्म है गाँव गरीब किसान की खुशियां व गरीब कमजोर असहाय लोगों की जरूरत को ध्यान रखकर हर वर्ष क्षेत्र में इस तरह के कैंपों का आयोजन हमेशा करवाते रहते हैं।

कैंप में कुल पंद्रह मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबिंद नाखूना आपरेशन के लिए हास्पिटल भेजा गया इस अवसर पर अजीत सिंह जय प्रकाश सिंह कविलाश यादव राम वृक्ष यादव बबलू यादव कल्लू यादव शिवमूरत बिंद सुखदेव बिंद धनतरी प्रभा कांति सहित अन्य लोग मौजूद रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir