Friday, August 29, 2025

कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनीखाड के हरिजन बस्ती में शौच के दौरान बीती रात लगभग 9:00 रामसजन राम उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरीराम का कुएं में गिरने से मौत हो गई सूचना पर पहुंचे विंढमगंज एसआई सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेदनीखाड के हरिजन बस्ती निवासी राम सज्जन राम अपने पुश्तैनी खेत लगभग 15 बिस्वा में धान की फसल लगाया है फसल को बीती रात घर से लगभग 50 मीटर दूर भाटे कुए के पास शौच के दौरान कुएं में गिरने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद मृतक का पुत्र नागेंद्र कुमार ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती शाम को लगभग 8:00 से 9:00 के बीच मेरे पिताजी शौच व धान की फसल को पानी पटाने के लिए निकले थे ऐसा लगता है कि अंधेरा होने के कारण भट्ट कुएं में पैर फिसलने से जा गिरे और कुए के अंदर पत्थर से टकरा कर सर फट जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई, रात्रि से ही घर वापस नहीं आने के कारण परिजन काफी परेशान थे आज सुबह उक्त कुए की ओर जब जाकर देखा गया तो मृत अवस्था में शव कुएं में ही पड़े हुए हैं मृतक के 3 पुत्री व दो पुत्र हैं जिसमें दो पुत्री की शादी हो चुकी है एक पुत्री व 2 पुत्र का विवाह नहीं हुआ है घटना की खबर जैसे ही परिजनों को हुआ परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह ने शव को निकलवा कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir