विधानसभा मतदान कवरेज के लिए जनपद के पत्रकारों को निर्देश हुआ जारी
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
प्राधिकार पत्र धारक प्रेस प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश,
जौनपुर – सामान्यनिर्वाचन-2022 को सकुशल,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं गैर मान्यता प्राप्त प्रेस प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा विनिर्दिष्ट शर्तों के अधीन प्राधिकार पत्र (प्रेस पास) निर्गत किये गये हैं, जिनकी नियम शर्तें निम्न है।
मान्यता प्राप्त पत्रकारों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस पास निर्गत किया गया है, जिनकी नियम व शर्तें प्रेस पास के पिछले हिस्से में अंकित है, जिनका अक्षरशः पालन किये जाने की अपेक्षा है।
गैर मान्यता प्राप्त प्रतिनिधियों को निर्गत प्राधिकार पत्र इस शर्त के साथ जारी किये गये है कि वे मतदान केन्द्र के 100 मी0 की परिधि में प्रवेश नहीं करेंगे और न ही किसी व्यक्ति,मतदाता का साक्षात्कार लेंगे। किसी भी स्थिति में यह प्राधिकार पत्र हस्तान्तरणीय नहीं है।
और इसका प्रयोग केवल उस व्यक्ति द्वारा ही किया जायेगा, जिनके नाम,पहचान पत्र के साथ जारी किया गया है। प्राधिकार पत्र धारक मीडिया प्रतिनिधि सहज पहचान के लिये अपने संस्थान/न्यूज एजेन्सी द्वारा जारी आईडी कार्ड अपने साथ रखें। प्राधिकार पत्र धारक मीडिया प्रतिनिधि किसी प्रतिबंधित नियम कानून का उलंघन नहीं करेंगे और न ही किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाऐंगे।
सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि उपर्युक्त नियम व शर्तों का अक्षरशः पालन करे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान मतगणना की गोपनीयता भंग करने वाली कोई भी फोटो या वीडियो का कवरेज करना सख्त मना है और सोशल मीडिया पर निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर वीडियो यदि वायरल की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।